¡Sorpréndeme!

प्याज का रस पीने से क्या होता है, Kidney Stone से लेकर Joint Pain तक से छुटकारा | Boldsky

2021-09-30 240 Dailymotion

प्‍याज का रस के फायदों के बारे में तो आपने सुना ही होगा, हेयरफॉल की समस्‍या से निजात पाने के ल‍िए लोग प्‍याज के रस का उपयोग करते है। लेक‍िन आप जानते हैं क‍ि प्‍याज के रस में एंटी-एलर्जिक, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-कार्सिनोजेनिक गुण पाए जाते है। इसके सेवन से कई बड़ी से बड़ी बीमारियां काटी जा सकती है। प्‍यास के रस को नियमित पीने से न सिर्फ ब्‍लड शुगर को संतुल‍ित क‍िया जा सकता है। ये क‍िडनी स्‍टोन के दर्द से भी राहत दिलाता है। पथरी की समस्या होने पर प्याज का सेवन काफी असरदार हो सकता है। अगर आपको पथरी की शिकायत है तो प्याज का रस आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। सुबह के समय खाली पेट प्याज का रस पीने से पथरी के दर्द में राहत मिल सकती है।

#PyazKaRasPineSeKyaHotaHai